10 मई तक का जानिए अपना राशिफल?

4 मई से 10 मई क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

कन्या राशि - सप्ताह शुभ रहेगी. रवि-सोमवार का दिन महत्वपूर्ण उपलब्धि का रहेगा. घर तथा कार्य-स्थल पर महत्वपूर्ण कार्यो मे सफलता का श्रेय मिलेगा. मंगल-बुधवार का दिन लाभकारी रहेगा. आर्थिक लाभ, कार्यों में जबरदस्त सफलता, नए कार्य मे संलग्नता या पूंजी निवेश होगी. कुछ खुशखबरी भी मिल सकती है. गुरूवार-शुक्रवार का दिन प्रगति की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाएगी. मानसिक अशंति, खर्च की अधिकता के साथ कुछ अप्रिय घटना भी संभव. थोड़ा विशेष संयम लाभप्रद. शनिवार का दिन पुनः महत्वपूर्ण रूके कार्यों में सफलता तथा मान-सम्मान में वृद्धि का रहेगा. कुछ पुराने विवाद का निपटारा तथा मानसिक सुकून देने वाला रहेगा.

 
 
Don't Miss